एक निवेशक जानना चाहते हैं कि उन्हें वेदांत फैशन (Vedant Fashions) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि वेदांत फैशन (Manyavar-Mohey) प्रीमियम एथनिक वियर सेगमेंट का जाना-माना नाम है। ब्रांड की पहचान, प्रोडक्ट क्वालिटी और हाई मार्जिन मॉडल इसे एक मजबूत कंपनी बनाते हैं, लेकिन इसके शेयरों ने हाल के महीनों में निवेशकों को खासा परेशान किया है। जब किसी कंपनी की सेल्स ही ग्रो नहीं कर रही, तो सिर्फ मार्जिन और ब्रांड के आधार पर निवेश को सही ठहराना मुश्किल है। वर्तमान स्थिति में वेदांत फैशन में रुको और देखो रणनीति ही बेहतर कही जा सकती है। यदि आगे चलकर कोई बड़ा टाई-अप, ब्रांड को री-पोजिशन करने का कदम, या नई ग्रोथ स्ट्रेटेजी सामने आती है, तभी स्टॉक में मजबूती आने की संभावना बनेगी। फिलहाल, कंपनी के बिजनेस मॉडल में दम है, लेकिन ग्रोथ ट्रिगर्स की कमी इसे परेशान कर रही है। ऐसे में निवेशकों को संयम रखते हुए आगे के क्वार्टरों के सेल्स ट्रेंड पर बारीकी से नजर रखनी चाहिए।
(शेयर मंथन, 08 दिसंबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)