क्रॉम्पटन ग्रीव्स (Crompton Greaves) ने अपनी उत्पादन इकाई बेचे जाने की खबर पर अपना रुख स्पष्ट किया है।
कंपनी ने कनाडा स्थित उत्पादन संयंत्र को बंद किये जाने या बेचे जाने की खबरों का खंडन करते हुए इसे मात्र अफवाह बताया है। कंपनी के मुताबिक वह कनाडा के उत्पादन संयंत्र के संचालन में स्थिरता लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। वर्तमान में यह संयंत्र पूरी तरह से संचालन में है।
कंपनी की यह खबर बुधवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर कल बाजार खुलने के बाद ही दिखायी दगा। आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 2.94% के नुकसान के साथ 130.40 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2013)
Add comment