बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार में मजबूती रही। यूक्रेन संकट से जुड़ी अनिश्चितताओं की वजह से बाजार पर दबाव पड़ा।
कारोबार के अंत में डॉव जोंस 14 अंक यानी 0.08% की बढ़त के साथ 16,443 पर रहा। नैस्डैक 2 अंक यानी 0.05% की मामूली बढ़त के साथ 4,335 पर और एसऐंडपी 500 सूचकांक मामूली बढ़त के साथ 1,920 पर एकदम सपाट बंद हुआ।
कच्चे तेल (Crude Oil) के भाव में मजबूती रही। नाइमेक्स (Nymex) में कच्चे तेल का अगस्त वायदा भाव 0.19 डॉलर चढ़ कर 97.11 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। वहीं सोना में भी मजबूती रही। कॉमेक्स (Comex) में सोने (Gold) का अगस्त फ्यूचर 0.20 डॉलर की मजबूती के साथ 1,308.40 डॉलर प्रति औंस पर रहा। (शेयर मंथन, 07 जुलाई 2014)
Add comment