शेयर मंथन में खोजें

बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 509 अंक लुढ़का

कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट आयी है।

आज सभी सूचकांक लाल निशान में बंद हुए, जिनमें वित्तीय, वाहन, ऊर्जा और धातू शेयरों को सर्वाधिक नुकसान हुआ। अमेरिका द्वारा लगाये गये आयात शुल्क के कारण व्यापार युद्ध की चिंता वैश्विक सहित भारतीय निवेशकों में भी दिख रही है। जानकारों का मानना है कि इसका असर वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ सकता है।
बीएसई सेंसेक्स 33,685.54 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सपाट 33,685.86 पर खुला। इसका रुख पूरे सत्र में नीचे की ओर ही रहा। 33,119.92 का निचला स्तर छू कर कारोबार के अंत में सेंसेक्स 509.54 अकं या 1.51% की कमजोरी के साथ 33,176.00 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10,360.15 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,345.15 पर खुल कर 165.00 अंकों या 1.59% की गिरावट के साथ 10,195.15 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,346.30 और निचला स्तर 10,180.85 का रहा।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी अच्छी-खासी बिकवाली देखने को मिली। आज बीएसई मिडकैप में 1.07% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.00% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 1.06% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.35% की गिरावट आयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 04 शेयर हरे और बाकी 27 शेयर लाल निशान में रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.88%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.51% और यस बैंक में 0.16% की तेजी दिखी। गिरने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स में सबसे ज्यादा 3.67%, एशियन पेंट्स में 3.09%, अदाणी पोर्ट्स में 2.89%, हीरो मोटोकॉर्प में 2.67% और एनटीपीसी में 2.65% कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 09 शेयरों में मजबूती के अलावा 41 शेयरों में कमजोरी आयी। (शेयर मंथन, 16 मार्च 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"