अमेरिकी बाजारों में सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिला। डाओ जोन्स में 300 अंकों की रेंज में कारोबार हुआ। नैस्डैक पर 5वें दिन भी तेजी देखने को मिली।
एसजीएक्स (SGX) की आज कमजोरी के साथ शुरुआत हुई लेकिन बाद में यह कमजोरी बढ़ती चली गई। कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय बाजार की भी कमजोर शुरुआत हुई। हालाकि कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखी गई। आजके कारोबार में टीसीएस के अनुमान से कमजोर नतीजों का असर बाजार के साथ दूसरे आईटी शेयरों पर भी साफ तौर पर देखने को मिला। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी (Nifty 50) ने 16115 का निचला स्तर जबकि 16248 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 54090 का निचला स्तर जबकि 54528 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने 35,006 का निचला स्तर जबकि 35,543 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 87 अंक या 0.16% गिर कर 54,395, निफ्टी 50 (Nifty 50) 4 अंक या 0.03% गिर कर 16,216 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.98% या 345 अंक चढ़ कर 35470 पर बंद हुआ। निफ्टी में निचले स्तर से करीब 100 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स में निचले स्तर से करीब 300 अंकों की रिकवरी रही,वहीं निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 460 अंक सुधरा। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में आयशर मोटर्स 3.93%, टाटा स्टील 3.03%, ओएनजीसी (ONGC) 3.29% और एमएंडएम 2.77% तक की तेजी देखी गई। इसके अलावा चढ़ने वाले दूसरे शेयरों में फिलिप्स कार्बन ब्लैक्स लिमिटेड 9.22%,, वी मार्ट रिटेल 10.73%,, ब्लू स्टार 8.25% और अनुपम रसायन 7.75% तक चढ़ कर बंद हुए। मुनाफे में करीब 5 गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी के कारण एवेन्यू सुपरमार्ट 1.55% तक की तेजी देखी गई। पोकरणा को अमेरिका के वाणिज्य विभाग की ओर से जारी समीक्षा में राहत से शेयर 3.31% तक चढ़ कर बंद हुआ। डॉ रेड्डीज ने अमेरिका में टोवियाज दवा की जेनरिक बाजार में उतारी जिससे शेयर में करीब 2.15% तक की तेजी देखी गई।वहीं अबेकस फंड की ओर से ऑयन एक्सचेंज में हिस्सा 2.82% से बढ़ाकर 3.02% किए जाने की की खबर के बाद शेयर में करीब 2.62% तक की मजबूती रही। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल 4.98% नुकसान के साथ बंद हुआ। शेयर में कमजोरी की वजह अदानी एंटरप्राइजेज की ओर 5G नीलामी में शामिल होने की खबर रही,हालाकि कंपनी ने साफा तौर पर टेलीकॉम सेक्टर में उतरने से इनकार किया है। साथ ही कंपनी के शेयर में करीब 20 लाख से ज्यादा शेयरों के ब्लॉकडील भी देखने को मिले। अनुमान से कमजोर नतीजों के कारण शेयर पर दबाव देखने को मिला और यह करीब 4.64% तक गिर कर बंद हुआ। एचसीएल टेक में करीब 4.07% तक की कमजोरी देखी गई। बीपीसीएल (BPCL) भी 2.89% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। मिडकैप आईटी शेयरों में खासा दबाव देखने को मिला। जेनसार टेक 3.19%, नजारा टेक 3.22%, सोनाटा सॉफ्टवेयर 3.16% और परसिस्टेंट सिस्टम 3.34% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
( शेयर मंथन 11 जुलाई, 2022)
Add comment