शेयर मंथन में खोजें

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार उतार-चढ़ाव के बीच मामूली बढ़त पर बंद

वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेत देखने को मिले। शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन अमेरिकी बाजारों में कमजोरी देखी गई। डाओ जोंस में 190 अंकों की गिरावट रही, वहीं नैस्डैक पर हल्की कमजोरी रही।

 डाओ जोंस दिन की ऊंचाई से करीब 300 अंक लुढ़ककर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। पिछले हफ्ते डाओ जोंस में करीब 2% की गिरावट रही, वहीं नैस्डैक 1% कमजोर बंद हुआ। एसऐंडपी (S&P 500) में 1.2% की गिरावट देखने को मिली। रोजगार के आंकड़े खराब आने से बाजार में कमजोरी देखी गई। वहीं यूरोप के बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखा गया। गिफ्ट निफ्टी की कमजोर शुरुआत रही। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई।

सेंसेक्स ने 65,246 का निचला स्तर छुआ वहीं 65,633 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी (50) ने 19,327 का निचला स्तर जबकि 19,436 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 44,722 का निचला स्तर तो 45,184 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.10% या 64 अंक चढ़ कर 65,344 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.12% या 24 अंक चढ़ कर 19,356 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 0.14% या 64 अंक गिर कर 44,861 पर बंद हुआ।सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 100 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक निचले स्तर से 140 अंक सुधरा। निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज 4%,टाटा स्टील 3.10%, जेएस डब्लू स्टील 2.40% और भारती एयरटेल 1.70% तक चढ़ा। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टाइटन 3.30%, एचसीएल टेक 3.04%, पावर ग्रिड 2.11% और टीसीएस (TCS) 1.74% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। 

शेयर बाजार में साएंट डीएलएम (DLM) की दमदार लिस्टिंग देखने को मिली। शेयर 52% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। दमदार तिमाही अपडेट से कीस्टोन रियल्टर्स 6.55%, सुला विनयार्ड 4.40% और आईसीआईसीआई (ICICI) प्रूडेंशियल 4% तक चढ़ कर बंद हुए। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में एक्सचेंजिंग सॉल्यूशंस ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 15 रुपये का अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड
डेट 28 जुलाई है। इस खबर के ऐलान के बाद शेयर 17% तक उछला। वहीं मझगांव डॉक 10%, आयनॉक्स विंड्स 13% और स्पार्क (SPARC) 7.1% तक का बड़ा उछाल देखा गया। वहीं कमजोरी वाले शेयरों में हाल हीं में लिस्ट आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी 10.6%, प्रिज्म जॉनसन 5.77%, साएंट लिमिटेड 5.02% और बालकृष्ण इंडस्ट्रीज 4% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

 

(शेयर मंथन, 10 जुलाई 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"