शेयर मंथन में खोजें

कमजोर वैश्विक संकेतों से बाजार में भारी बिकवाली, सेंसेक्स 796, निफ्टी 231 अंक गिर कर बंद

पिछले दो दिनों से अमेरिकी बाजारों में सुस्त कारोबार देखने को मिला। सोमवार को सपाट बंद होने के बाद कल 106 अंक फिसलकर डाओ जोंस बंद हुआ। नैस्डैक पर भी 2 दिनों में कुछ ज्यादा बढ़िया कारोबार देखने को नहीं मिला।

 यूरोप के बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखा गया। आज की फेड पॉलिसी पर बाजार की नजर टिकी हुई है। दरों में बदलाव की संभावना नहीं है। हालाकि आगे दरों की बढ़ोतरी को लेकर कमेंट्री पर नजर रहेगी। गिफ्ट निफ्टी की कमजोर शुरुआत हुई है। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतो के आधार पर भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 66,728 का निचला स्तर छुआ वहीं 67,294 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,879 का निचला स्तर छुआ वहीं 20,050 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 45,276 का निचला स्तर छुआ वहीं 45,745 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 1.18% या 796 अंक गिर कर 66,801 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 1.15% या 232 अंक गिर कर 19,901 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 1.29% या 595 अंक गिर कर 44,532 पर बंद हुआ। कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में बिकवाली बढ़ी और बाजार दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में पावर ग्रिड 2.27%, कोल इंडिया 1.08%, ओएनजीसी (ONGC) 0.78% और एशियन पेंट्स 0.25% तक चढ़ कर बंद हुए । निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में जेएस डब्ल्यू (JSW) 2.73%, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.23%, बीपीसीएल (BPCL) 2.16% और एसबीआई (SBI) लाइफ 2.07% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में ब्लू स्टार जिसके क्यूआईपी (QIP) के बाजार में आने से शेयर 13.41% तक उछलकर बंद हुआ। वहीं एसजेवीएन (SJVN) में 6.65% की तेजी रही। कंपनी ने प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग के लिए पीएफसी (PFC) के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया है। वहीं सकारात्मक ब्रोकरेज रिपोर्ट के कारण जेके टायर में 6.25% की तेजी रही। इसके
अलावा एचडीएफसी (HDFC) बैंक में 4.01% की भारी गिरावट देखी गई। एनालिस्ट डे में बैंक के शुद्ध ब्याज मार्जिन में कमी की खबर से शेयर पर दबाव देखने को मिला।

इसके अलावा जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी दिखी उसमें नजारा टेक 5.71%, आईबी (IB) रियल एस्टेट 4.04%, शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) 5.19% और थर्मैक्स में 4.34% की बढ़िया तेजी देखने को मिली। वहीं कमजोर वाले शेयरों में सीसीएल (CCL) प्रोडक्ट्स 4.43%, क्वेस कॉर्प 4.23%, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज 3.94% और इंडियन ओवरसीज बैंक 5.50% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। ब्रिगेड एंटरप्राइजेज में गिरावट की वजह कर्नाटक सरकार की ओर से सर्किल रेट बढ़ाए जाने का फैसला रहा।

 (शेयर मंथन, 20 सितंबर, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"