शेयर मंथन में खोजें

जेट एयरवेज (Jet Airways) : जेटप्रीविलेज (Jetprivilege) ने मोबाइल स्टोर (Mobile Store) से मिलाया हाथ

जेट एयरवेज (Jet Airways) ने देश की सबसे बड़ी मोबाइल रिटेल श्रृंखला के साथ एक समझौता किया है।

इस समझौते के तहत जेट एयरवेज के जेटप्रीविलेज (Jetprivilege) ने अपने सदस्यों को जेपीमाइल्स कमाने के मकसद से मोबाइल स्टोर से हाथ मिलाया है। यह अपनी तरह की पहली साझेदारी है, जिसके तहत जेपी सदस्य डब्लूडब्लूडब्लू.दमोबाइलस्टोर.इन (www.themobilestore.in) पर ऑनलाइन मोबाइल फोन और टैबलेट खरीद कर जेपीमाइल्स कमा सकेंगे। इसके अलावा देश भर में 100 शहरों की 900 दुकानों से खरीदारी करके भी जेपीमाइल्स कमाये जा सकते हैं। प्रत्येक सदस्य को 100 रुपये की ऑनलाइन खर्च पर 2 जेपीमाइल्स और देश भर मे फैली 900 दुकानों पर जाकर प्रति 100 रुपये खर्च पर 1 जेपीमाइल्स कमाने का मौका मिलेगा। 

कंपनी की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 6.84% की बढ़त के साथ 317.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2013)

 


Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"