शेयर मंथन में खोजें

अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) करेगी 40% हिस्सेदारी का अधिग्रहण

अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) केटी टेलीमैटिक्स सॉल्युसंस (KT Telematics Solutions) में 40% हिस्सेदारी खरीदेगी।

कंपनी अगले एक साल में 1 या ज्यादा किस्तों में 9 करोड़ रुपये के निवेश से केटी टेलीमैटिक्स में हिस्सा अधिग्रहित करेगी। केटी टेलीमैटिक्स वाहन बेड़े के प्रबंधन हेतू समाधान के अलावा ट्रक और बसों के लिए टेलीमैटिक एनालिटिक्स सेवा प्रदान करती है। सकारात्मक खबर के बावजूद अपोलो टायर्स के शेयर में गिरावट का रुख दिख रहा है।
बीएसई में अपोलो टायर्स का शेयर 274.95 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 277.00 रुपये पर खुला। करीब पौने 1 बजे कंपनी के शेयरों में 0.60 रुपये या 0.22% की हल्की बढ़त के साथ 275.55 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख