एस्सेल प्रोपैक (Essel Propack) 50 करोड़ रुपये की धनराशि जुटायेगी।
कंपनी यह धनराशि 13 दिसंबर को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर वाणिज्यिक पत्र जारी करके हासिल करेगी। कंपनी द्वारा जारी किये जाने वाले वाणिज्यिक पत्रों पर 7.36% की कूपन दर है। ये वाणिज्यिक पत्र 13 मार्च 2019 को मैच्योर होंगे। एस्सेल प्रोपैक इन्हें कहीं भी सूचीबद्ध नहीं करेगी।
इससे पहले मंगलवार 04 दिसंबर को एस्सेल प्रोपैक ने 2 रुपये मूल कीमत वाले 45,666 इक्विटी शेयरों को 60.83 रुपये प्रति की दर से आवंटित किया था।
उधर बीएसई में शुक्रवार को एस्सेल प्रोपैक का शेयर 3.75 रुपये या 3.91% की तेजी के साथ 99.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ। कल शुरुआत से दबाव में रहने के बाद डेढ़ बजे इसमें मजबूती आनी शुरू हुई। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 151.70 रुपये और न्यूनतम भाव 85.00 रुपये का रहा है। (शेयर मंथन, 08 दिसंबर 2018)
Add comment