शेयर मंथन में खोजें

भारतीय स्टेट बैंक का चौथी तिमाही में मुनाफा 83% बढ़ा

भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई (SBI) ने चौथी तिमाही में शानदार नतीजे पेश किया है। बैंक के मुनाफे में 83% की बढ़ोतरी हुई है। बैंक का स्टैंडअलोन मुनाफा 9114 करोड़ रुपये से बढ़कर 16695 करोड़ रुपये हो गया है।

स्टैंडअलोन आधार पर ब्याज से शुद्ध आय 31,198 करोड़ रुपये से बढ़कर 40,392 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही आधार पर सकल एनपीए यानी ग्रॉस एनपीए (NPA) 3.14% से घटकर 2.78% दर्ज हुआ है। वहीं शुद्ध एनपीए 0.77% से घटकर 0.67% रह गया है। सालाना आधार पर एनपीए प्रोविजन 3262 करोड़ रुपये से घटकर 1278 करोड़ रुपये रह गया है। बैंक ने 11.30 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। वहीं बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.69% से बढ़कर 3.84% के स्तर पर पहुंच गया है। कासा रेश्यो यानी सीएएसए (CASA) 45.28% से घटकर 43.80 रह गया है। वहीं स्लिपेजेज रेश्यो यानी नए एनपीए 0.43% से घटकर 0.41% रह गया है। वित्त वर्ष 2023 में कुल आय सालाना आधार पर 3.16 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 3.69 लाख करोड़ रुपये हो गया है। वहीं अन्य आय 11880 करोड़ रुपये से बढ़कर 13960 करोड़ रुपये हो गया है। चौथी तिमाही में 4200 करोड़ रुपये की रिकवरी हुई है। वहीं बैंक के 3185 करोड़ रुपये के नए एनपीए हुए हैं। कुल जमा 9.2% बढ़कर 44.24 लाख करोड़ रुपये हो गया है। घरेलू रिटेल लोन 17.6% बढ़कर 11.8 लाख करोड़ रुपये रहा है। दमदार नतीजों से बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर बीएसई (BSE) पर 2.11% गिर कर 574.15 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन, 18 मई, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"