शेयर मंथन में खोजें

लार्सन ऐंड टूब्रो का पहली तिमाही में मुनाफा 46% बढ़ा

ईपीसी (EPC) की दिग्गज कंपनी लार्सन ऐंड टूब्रो ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 1703 करोड़ रुपये से बढ़कर 2493 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के मुनाफे में 46% की बढ़ोतरीदेखी गई है।

 वहीं कंपनी की आय 35,853 करोड़ रुपये से बढ़कर 47,882 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। कंपनी की आय में 33.6% की वृद्धि देखने को मिली है। कंपनी का कामकाजी मुनाफा 3956.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 4869 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के मार्जिन में मामूली गिरावट देखने को मिली है। मार्जिन सालाना आधार पर 11.04% से घटकर 10.2% के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी ने 6 रुपये प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड का भी ऐलान किया है। मौजूदा तिमाही में आय में अंतरराष्ट्रीय कारोबार का योगदान 40% रहा।

वहीं बोर्ड ने बायबैक प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। कंपनी ने टेंडर रूट के जरिए बायबैक को मंजूरी दी है। कंपनी 3000 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बायबैक करेगी। बायबैक के तहत कंपनी 3.33 करोड़ शेयरों को खरीदेगी। कंपनी बायबैक पर 10,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। वहीं कपनी नेग्रीन एनर्जी कारोबार के लिए संयुक्त उपक्रम के गठन का ऐलान किया है। 30 जून तक कंपनी का ऑर्डर बुक 4.13 लाख करोड़ रुपये तक था।

 

(शेयर मंथन, 25 जुलाई 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"