शेयर मंथन में खोजें

फार्मा कंपनी सिप्ला का पहली तिमाही में मुनाफा 45% बढ़ा

फार्मा की दिग्गज कंपनी सिप्ला ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी के मुनाफे में 45% की बढ़ोतरी हुई है। मुनाफा 686 करोड़ रुपये से बढ़कर 996 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।

वहीं आय में 18% की वृद्धि देखने को मिली है। आय 5375 करोड़ रुपये से बढ़कर 6330 करोड़ रुपये हो गई है। ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन 62% से बढ़कर 65% हो गया है। वहीं कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 30% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कामकाजी मुनाफा 1143 करोड़ रुपये से बढ़कर 1493 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं मार्जिन 21.3% से बढ़कर 23.6% हो गया है। कंपनी की भारतीय कारोबार से आय 12% बढ़कर 2772 करोड़ रुपये हो गई है। उत्तरी अमेरिका से कारोबारी आय 43% बढ़कर 22.2 करोड़ डॉलर रही है। कंपनी ने अपनी कुल आय का 5.5% हिस्सा अनुसंधान और विकास पर खर्च किया है। कंपनी ने पहली तिमाही के दमदार नतीजों के बाद गाइडेंस लक्ष्य 22% से बढ़ाकर 23% किया। उत्तरी अमेरिका में वृद्धि का आउटलुक मजबूत है। कंपनी के ब्रांडेड प्रेस्क्रिप्शन कारोबार में 11% की बढ़ोतरी रही। कंपनी के 3 उत्पादों के क्लीनिकल ट्रायल चल रहे हैं। कंपनी ने इसे वित्त वर्ष 2024-25 तक अर्जी देने का लक्ष्य रखा है। कंपनी की अगले 18 महीनों में 4-5 पेप्टाइड्स को बाजार में उतारने की योजना है।

(शेयर मंथन, 1 अगस्त 2023)

 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"