शेयर मंथन में खोजें

ऐप्पल (Apple) का सबसे सस्ता आईफोन (IPhone) पेश

ऐप्पल (Apple) ने वैश्विक बाजारों में अपने दो नये हैंडसेट पेश किये हैं। 

कंपनी ने आईफोन 5सी (IPhone 5C) और आईफोन 5एस (IPhone 5S) को पेश किया। इनमें से आईफोन 5सी कंपनी का अब तक का सबसे सस्ता आईफोन है। 

आईफोन 5सी में 4 इंच का डिसप्ले लगा है। बाजार में इसके 16जीबी मॉडल की कीमत 99 डॉलर और 32जीबी मॉडल की कीमत 199 डॉलर रखी गयी है। यह हरे, सफेद, नीले, गुलाबी और पीले इन पाँच रंगों में मौजूद है।
आईफोन 5एस में भी 4 इंच का डिसप्ले लगा है। इसे पोलीकार्बोनेट से डिजाइन किया गया है। इसके मुख्य बटन में टच आईडी (Touch ID) की सुविधा दी गयी है। टच आईडी एक फिंगरप्रिंट सेसर है, जिससे आईफोन इस्तेमाल करने वाले की पहचान की जा सकेगी। आईफोन 5एस बाजार में तीन मॉडल में मौजूद होगा। इसके 16 जीबी की कीमत 199 डॉलर, 32जीबी की 299 डॉलर और 64जीबी की कीमत 399 डॉलर रखी गयी है। 
ग्राहक 13 सितंबर से इन दोनों आईफोन की प्री-बुकिंग करा सकते हैं, जबकि 20 सितंबर से यह अमेरिकी बाजार में बिकना शुरू हो जायेगा। उम्मीद है कि दिसंबर 2013 के अंत तक यह दुनियाभर के 100 से ज्यादा देशों मे बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। 
गौरतलब है कि पिछले साल ऐप्पल ने बाजार में आईफोन 5 (IPhone 5) उतारा था। (शेयर मंथन, 11 सितंबर 2013) 

 


Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"