जून में 10 महीने में सबसे कम तेजी से बढ़ी भारत की औद्योगिक उत्पादन दर, पहली तिमाही भी कमजोर
भारत की इंडस्ट्रियल ग्रोथ को लेकर जून 2025 के आँकड़े थोड़े निराशाजनक हैं। ताजा सरकारी आँकड़ों के मुताबिक, जून में औद्योगिक उत्पादन दर (आईआईपी) सिर्फ 1.5% बढ़ा, जो पिछले 10 महीनों की सबसे कमजोर वृद्धि है। मई में ये दर 1.9% थी। इतना ही नहीं, वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में भी इंडस्ट्रियल ग्रोथ सुस्त रही और सिर्फ 2% की बढ़त दर्ज हुई, जो पिछले तीन सालों में पहली तिमाही का सबसे धीमा प्रदर्शन है।