शेयर मंथन में खोजें

वी2 रिटेल (V2 Retail) ने खोला नया स्टोर, शेयर में आयी मजबूती

वी2 रिटेल (V2 Retail) ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक नये खुदरा स्टोर का शुभारंभ किया है।

ये राज्य में कंपनी का 14वाँ स्टोर है। इसके साथ ही वी2 रिटेल के स्टोरों की संख्या देश के 17 राज्यों के 57 शहरों में 63 हो गयी है। इस खबर का कंपनी के शेयर पर भी सकारात्मक असर पड़ा है।
बीएसई में वी2 रिटेल का शेयर बीएसई में 401.30 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मजबूती के साथ 411.30 रुपये पर खुला। कारोबार में इसका ऊपरी स्तर 415.60 रुपये और निचला स्तर 405.55 रुपये रहा है। अंत में कंपनी का शेयर 13.15 रुपये या 3.28% की बढ़ोतरी के साथ 414.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 29 जून 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख