शेयर मंथन में खोजें

टाटा म्यूचुअल फंड (Tata Mutual Fund) करेगा दो योजनाओं का विलय

टाटा म्यूचुअल फंड (Tata Mutual Fund), टाटा डिविडेंड यील्ड फंड (Tata Dividend Yield Fund) का टाटा इक्विटी अपॉर्च्युनिटीज फंड (Tata Equity Opportunities Fund) के साथ विलय करने जा रहा है।

साथ ही यह टाटा गिल्ट मिड टर्म फंड (Tata Gilt Mid Term Fund) का भी टाटा गिल्ट सिक्योरिटीज फंड (Tata Gilt Securities Fund) के साथ विलय करेगा। यह दोनों विलय योजनाएँ 01 जून से प्रभाव में आयेंगी। टाटा म्यूचुअल फंड यह बदलाव बाजार नियामक सेबी (SEBI) द्वारा म्यूचुअल फंडों के वर्गीकरण के संबंध में जारी किये गये नये नियमों के कारण कर करने जा रहा है।
टाटा डिविडेंड यील्ड फंड के टाटा इक्विटी अपॉर्च्युनिटीज फंड के साथ विलय के बाद नयी योजना का नाम टाटा लार्ज ऐंड मिड कैप फंड (Tata Large & Mid Cap Fund) होगा और टाटा डिविडेंड यील्ड फंड के इकाईधारक नयी योजना के इकाईधारक बन जायेंगे। इस समय ये दोनों मल्टीकैप योजनाएँ हैं, मगर नयी योजना सेबी द्वारा गठित एक नयी लार्ज ऐंड मिडकैप फंड योजना होगी।
वहीं टाटा गिल्ट मिड टर्म फंड के टाटा गिल्ट सिक्योरिटीज फंड के साथ विलय क स्थिति में इसका नाम नहीं बदला जायेगा, क्योंकि दोनों योजनाएँ मुख्य रूप से सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश कर रही हैं। इनके विलय के बाद टाटा गिल्ट मिड टर्म फंड के इकाईधारक टाटा गिल्ट सिक्योरिटीज फंड के इकाईधारक होंगे। (शेयर मंथन, 03 मई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"