जनरल मोटर्स का तालेगाँव प्लांट खरीदने की तैयारी में हुंडई मोटर, टर्म शीट पर किए हस्ताक्षर
हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने पुणे के तालेगांव में जीएम के भारतीय संयंत्र को खरीदने की संभावना तलाशने के लिए जनरल मोटर्स (GM) के साथ एक टर्म शीट समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। हुंडई ने भारत में ईवी के लिए 4,000 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है। तालेगांव संयंत्र की क्षमता सालाना 1.3 लाख वाहनों की है।