यूएसएफडीए से स्ट्राइड्स फार्मा को आईबुप्रोफेन दवा के लिए मंजूरी
स्ट्राइड्स फार्मा को यूएसएफडीए (USFDA) यानी अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर से जेनरिक आईबुप्रोफेन (Ibuprofen) दवा के लिए मंजूरी मिली है। आपको बता दें कि आईबुप्रोफेन दर्द दूर करने की एक दवा है। कंपनी को यह मंजूरी उसके सिंगापुर स्थित सब्सिडियरी स्ट्राइड्स फार्मा ग्लोबल पीटीई को मिली है।