कोरोना से विश्व अर्थव्यवस्था के उबरने पर ही सँभलेगा कच्चा तेल : नरेंद्र तनेजा (Narendra Taneja)
कच्चे तेल की कीमतें अब 20 डॉलर प्रति बैरल के भी नीचे फिसल चुकी हैं और डब्लूटीआई क्रूड का भाव करीब 15 डॉलर पर आ गया है। खबरें तो यह भी आने लगीं कि इसकी दो डॉलर की बोलियाँ भी लगने लगी हैं, हालाँकि बोली लगने का मतलब यह नहीं होता कि उसी भाव पर सौदा भी हो। आगे तेल के बाजार का हाल कब तक बेहाल रहेगा, इस बारे में अपने विचार रख रहे हैं जाने-माने ऊर्जा विशेषज्ञ नरेंद्र तनेजा।