शेयर मंथन में खोजें

अशोक लीलैंड शेयरों में वैल्यूएशन और पोर्टफोलियो की सही रणनीति क्या होगी?

राहुल वर्मा जानना चाहते हैं कि उन्हें अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि अशोक लीलैंड अपने सेगमेंट में एक मजबूत और लीडिंग कंपनी है, खासकर एचसीवी (भारी वाणिज्यिक वाहन) व्यवसाय में। हालाँकि वैल्यूएशन के मोर्चे पर यह हमेशा चर्चा में रहता है कि शेयर महंगा है या नहीं, लेकिन यदि इसे पोर्टफोलियो स्टॉक के रूप में देखा जाए तो यह मजबूत विकल्प माना जा सकता है। अशोक लीलैंड एक मजबूत पोर्टफोलियो स्टॉक है और 5 साल के नजरिये से यह अच्छा रिटर्न दे सकता है। 


(शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख