एनटीपीसी (NTPC) ने जर्मनी की कंपनी केएफडब्लू (KFW) के साथ एक समझौता किया है।
कंपनी ने यह समझौता अपने विभिन्न स्टेशनों पर इलेक्ट्रो स्टेटिक प्रीसिपिटेटर्स के नवीनीकरण और रेट्रोफिटिंग के लिए किया गया है। इस समझौते के तहत केएफडब्लू मरमम्त और रेट्रोफिटिंग आदि के लिए एनटीपीसी को वित्त मुहैया करायेगी।
Add comment