शेयर मंथन में खोजें

फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस (Firstsource Solutions) का शुद्ध लाभ बढ़ कर 48.31 करोड़ रुपये

बीपीओ क्षेत्र की कंपनी फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस (Firstsource Solutions) के मुनाफे में साल-दर-साल 16.49% की बढ़ोतरी हुई है।
अक्टूबर-दिसंबर 2013 में कंपनी को 48.31 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। इससे पिछले साल की इसी तिमाही में इसने 41.47 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। 
इस दौरान फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस की कुल आमदनी में भी वृद्धि हुई है। पिछले साल की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के 713.21 करोड़ रुपये के मुकाबले बीती तिमाही में कंपनी की आमदनी 799.76 करोड़ रुपये रही है। हालाँकि इसके व्यय में भी वृद्धि हुई है और यह बढ़ कर 725.61 करोड़ रुपये हो गया।   
कंपनी के बेहतर नतीजों की वजह से शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में भी कल तेजी दर्ज की गयी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में कल फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस का शेयर 4.08% की मजबूती के साथ 24.25 रुपये पर बंद हुआ। इससे पहले कल यह ऊपर की ओर 24.50 रुपये तक गया था। शेयर की इस तेजी में कल भारी कारोबारी मात्रा का भी सहारा मिला। बीएसई में दो हफ्तों की औसत मात्रा 7.20 लाख के बजाय कल इसके 13.39 लाख शेयरों में कामकाज हुआ। (शेयर मंथन, 01 फरवरी 2014)    

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख