शेयर मंथन में खोजें

मुख्य वित्तीय अधिकारी के इस्तीफे से दबाव में डीएलएफ (DLF) का शेयर

रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ (DLF) के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) सौरभ चावला (Saurabh Chawla) ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है।

कंपनी के सर्वकालिक निदेशक अशोक कुमार त्यागी (Ashok Kumar Tyagi) समूह के नये सीएफओ होंगे।
सौरभ चावला अप्रैल 2006 में डीएलएफ से जुड़े थे, जबकि पिछले साल दिसंबर में उन्हें कंपनी का सीएफओ नियुक्त किया गया था। हालाँकि चावला से पहले अशोक कुमार त्यागी ही समूह के सीएफओ थे।
चावला दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम (ऑनर्स) स्नातक और न्यूयॉर्क के पेस विश्वविद्यालय से एमबीए (फाइनेंस) हैं। कॉर्पोरेट फाइनेंस के क्षेत्र में उनके पास 20 से अधिक वर्षों का कार्य अनुभव है। डीएलएफ से पहले उन्होंने ग्लोबल कैपिटल मैनेजमेंट, फर्स्ट कैपिटल, जीई कैपिटल, इंटेलिस्टूडेंट सर्विसेज और मोजर बायर इंडिया के साथ काम किया है।
सौरभ चावला के इस्तीफे की खबर से डीएलएफ का शेयर दबाव में दिख रहा है। 179.30 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 177.70 रुपये खुलने के बाद करीब पौने 11 बजे यह 2.35 रुपये या 1.31% की कमजोरी के साथ 176.95 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"