शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : टीसीएस, बायोकॉन, टेक महिंद्रा, जेट एयरवेज और डीएचएफएल

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टीसीएस, बायोकॉन, टेक महिंद्रा, जेट एयरवेज और डीएचएफएल शामिल हैं।

टीसीएस - एसएपी लियोनार्डो द्वारा संचालित एक आईओटी और ब्लॉकचेन सॉल्यूशन के साथ सर्जिकल किट हैंडलिंग को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने एसएपी के साथ हाथ मिलाया।
डीएचएफएल - कंपनी ने डिबेंचरों पर 56.8 लाख रुपये का ब्याज चुकाया।
रेप्रो इंडिया - रेप्रो इंडिया ने कंपनी और सहायक कंपनी रिप्रो इनोवेटिव डिजीप्रिंटर के बीच डिमर्जर की योजना को मंजूरी दी।
बिनानी इंडस्ट्रीज - कंपनी के स्वतंत्र निदेशक रतन कुमार सरावगी ने निर्देशन से इस्तीफा दे दिया है।
कॉक्स ऐंड किंग्स - केयर ने 375 करोड़ रुपये के वाणिज्यिक पत्रों पर ए1+ रेटिंग की पुष्टि की, लेकिन गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों पर रेटिंग एए/स्थिर से एए-/स्थिर संशोधित की।
मैकलॉयड रसेल - आईसीआरए ने कंपनी की ऋण रेटिंग को बी- से घटा कर बीबीबी- कर दिया।
बायोकॉन - कंपीन ब्रांडेड फॉर्मूलेशन भारतीय व्यवसाय को 45 करोड़ रुपये में बेचेगी।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक - कंपनी टियर-II बॉन्ड जारी करने पर विचार करेगी।
टेक महिंद्रा - कंपनी ने 27.5 लाख कनाडाई डॉलर में ऑब्जेक्टवाइज कंसल्टिंग ग्रुप खरीदेगी।
जेट एयरवेज - लेनदारों ने इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड के तहत समाधान करने का फैसला किया है। (शेयर मंथन, 18 जून 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"