शेयर मंथन में खोजें

बॉश (Bosch) की आमदनी और मुनाफे में गिरावट

साल दर साल आधार पर 2019 की अप्रैल-जून तिमाही में बॉश (Bosch) के मुनाफे में 35% और शुद्ध आमदनी में 13.5% की गिरावट आयी है।

2018 की समान तिमाही में 431 करोड़ रुपये से घट कर तकनीक सेवा प्रदाता बॉश का मुनाफा 280 करोड़ रुपये रह गया। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 3,212.1 करोड़ रुपये के मुकाबले 2,779 करोड़ रुपये रह गयी। कंपनी का एबिटा 23.1% गिर कर 483 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 141 आधार अंकों की गिरावट के साथ 17.4% रह गया।
बॉश की मोटर वाहन खंड आमदनी 13.5% की गिरावट के साथ 2,360 करोड़ रुपये और गैर-मोटर वाहन खंड आमदनी 13.1% की गिरावट के साथ 424 करोड़ रुपये रह गया।
गौरतलब है कि बॉश के नतीजों को आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने निराशाजनक और हर मामले में अनुमान से कमजोर बताया है। ब्रोकिंग फर्म ने बॉश के लिए 403 करोड़ रुपये के मुनाफा अंदाजा लगाया था।
बीएसई में केडीडीएल का शेयर 14,293.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले वृद्धि के साथ 14,325.60 रुपये पर खुला। अभी तक के सत्र में कंपनी का शेयर 14,669.00 रुपये तक ऊपर गया है।
करीब पौने 3 बजे बॉश के शेयरों में 615.10 रुपये रुपये या 4.30% की कमजोरी के साथ 13,678.55 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 40,343.02 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 22,400.00 रुपये और निचला स्तर 13,648.00 रुपये रहा है।

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"