शेयर मंथन में खोजें

अडानी ग्रीन शेयरों में दो साल की रणनीति कैसा रहेगा, होल्ड करें या इंतजार बेहतर?

अजय रावत जानना चाहते हैं कि उन्हें अडानी ग्रीन (Adani Green Energy) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि तकनीकी चार्ट के हिसाब से अडानी ग्रीन के लिए 750 रुपये का स्तर बेहद अहम माना जा रहा है। वीकली चार्ट पर यह एक मजबूत “नेकलाइन” की तरह काम कर रहा है, जो पहले 775, 795 और करीब 758 जैसे लो के आसपास बनती दिखती है। साफ शब्दों में कहा जाए तो 750 के नीचे का क्लोज अडानी ग्रीन के लिए अच्छा संकेत नहीं होगा। अगर इस स्तर के नीचे ब्रेकडाउन होता है, तो गिरावट तेज और नुकसानदेह हो सकती है, चाहे निवेशक इसे दो साल रखें या बीस साल।

फिलहाल स्टॉक पर दबाव जरूर है, लेकिन अब तक यह निर्णायक रूप से टूटा नहीं है। मौजूदा कमजोरी ज्यादा तर बाजार के सेंटिमेंट से जुड़ी हुई है, क्योंकि नकारात्मक खबरें अब नई नहीं रहीं। आगे के लिए दो ही अहम ट्रिगर माने जा सकते हैं या तो शेयर 750 के नीचे फिसले, जो नेगेटिव होगा, या फिर 1150 रुपये के ऊपर मजबूती से निकल जाए। 1150 के ऊपर जाने के बाद ही इसमें नई कहानी और नई चाल बनने की उम्मीद की जा सकती है।

रणनीति के लिहाज से देखें तो मौजूदा स्तरों पर खरीद कर सीधे दो साल होल्ड करने की बजाय धैर्य रखना ज्यादा समझदारी भरा कदम हो सकता है। निवेशक या तो बहुत सस्ते भावों का इंतजार कर सकते हैं, या फिर 1150 के ऊपर ब्रेकआउट के बाद दोबारा इस स्टॉक पर विचार करें। जब तक इनमें से कोई एक साफ ट्रिगर नहीं मिलता, तब तक अडानी ग्रीन एक “तड़पाऊ” स्टॉक बना रह सकता है, यानी लंबे समय तक अटका रहकर निवेशकों को खास रिटर्न न दे। इसलिए फिलहाल इसे नई चाल पकड़ने देने के बाद ही अगला कदम उठाना ज्यादा बेहतर रणनीति मानी जाएगी।


(शेयर मंथन, 30 जनवरी 2026)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख