
सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड यानी बीईएल (BEL) को रक्षा मंत्रालय से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर रक्षा और गैर रक्षा उपकरणों के लिए मिला है। कंपनी को 2191 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। कंपनी को मिले ऑर्डर्स में लॉन्ग रेंज गाइडेंस किट की आपूर्ति करना है जो वॉरहेड से लैस हो।
इसके अलावा एयरबोर्न जैमर्स, बैटलफील्ड शॉर्ट रेंज सर्विलांस रडार अपग्रेड्स, मिसाइल गाइडेंस रडार, शैलो वाटर क्राफ्ट सोनार और स्पेयर्स की आपूर्ति के लिए ऑर्डर्स मिले हैं। कंपनी ने एक्सचेंज को दिए गए जानकारी में इन ऑर्डर्स का जिक्र किया है। कंपनी ने शुक्रवार को जानकारी दी कि कंपनी को रक्षा और गैर रक्षा से जुड़े 2191 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। इस नए ऑर्डर के साथ कंपनी को वित्त वर्ष 2024 में ऑर्डर बुक बढ़कर 8091 करोड़ रुपये हो गया है। शुक्रवार को कंपनी का शेयरबीएसई (BSE) पर 4.35% चढ़ कर 125.85 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। आपको बता दें कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स एक सरकारी एयरोस्पेस और डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है। कंपनी मुख्य रुप से ग्राउंड और एयरोस्पेस में इस्तेमाल होने वाले एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाती है। रक्षा मंत्रालय के तहत काम करने वाले 9 कंपनियों में से एक है।
(शेयर मंथन, 02 जुलाई,2023)
Add comment