जेवी कंपनी को यूएसएफडीए की मंजूरी मिलने से एलेम्बिक फार्मा (Alembic Pharma) में मजबूती
प्रमुख दवा कंपनी एलेम्बिक फार्मा (Alembic Pharma) की संयुक्त उद्यम (जेवी) कंपनी एल्योर डर्मास्यूटिकल्स (Aleor Dermaceuticals) को अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने एक नये स्प्रे के लिए हरी झंडी दिखा दी है।