ओएनजीसी (ONGC) की इकाई ने स्थगित की ईरान में निवेश की योजना
खबरों के अनुसार अमेरिकी प्रतिबंध के कारण सरकारी बहुराष्ट्रीय तेल-गैस कंपनी ओएनजीसी (ONGC) की सहायक कंपनी ओएनजीसी विदेश (ONGC Videsh) की ईरान के फरजाद-बी गैस क्षेत्र में निवेश करने की योजना ठंडे बस्ते में चली गयी है।