कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के अपग्रेडेशन से नाल्को के शेयर में उछाल
नाल्को (NALCO) के शेयर में आज मजबूती दिखी। कंपनी के शेयर में मजबूती की वजह शेयर के प्राइस टार्गेट में बढ़ोतरी करना था। कोटक ने शेयर पर आकर्षक रिस्क रिवॉर्ड बताया है। 10 एनालिस्ट की ओर से किए गए कवरेज में से 4 ने खरीदारी की राय दी है।