एक मार्च को खुलेगा दिवगी टॉर्कट्रांस्फर का आईपीओ
ऑटोमोटिव क्षेत्र की कंपनी दिवगी टॉर्कट्रांस्फर का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) बुधवार (01 मार्च 2023) को खुलेगा। शेयरों का प्राइस बैंड 560-590 रुपये प्रति शेयर के दायरे में तय किया गया है, जिसका अंकित मूल्य पाँच रुपये होगा। कंपनी के ग्राहकों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और टोयोटा किर्लोस्कर ऑटो पार्ट्स शामिल हैं। यह यूके, यूएसए, चीन, थाईलैंड, कोरिया और जापान में भी काम करता है।