सीईओ के इस्तीफे की खबर से 8% तक टूटे महिंद्रा लाइफस्पेस के शेयर
रियल एस्टेट क्षेत्र की निजी कंपन महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स (MLDL) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरविंद सुब्रह्मणियन के इस्तीफे से खबर से कंपनी के शेयर को तेज झटका लगा। कंपनी के शेयर शुक्रवार (24 फरवरी) को इंट्राडे कारोबार के दौरान 8% तक टूट कर 349.50 रुपये पर पहुँच गये।