
आदित्य बिड़ला कैपिटल की सहयोगी कंपनी और आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड की इनवेस्टमेंट मैनेजर आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी (ABSLAMC) ने अपने फंड ऑफ फंड्स एनएफओ आदित्य बिड़ला सन लाइफ यूएस ट्रेजरी बॉन्ड ईटीएफ के तहत 16 अक्तूबर से 30 अक्तूबर 2023 के बीच 200 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायी है।
आदित्य बिड़ला सन लाइफ यूएस ट्रेजरी 1 से 3 साल बॉन्ड ईटीएफ ऐसे निवेशकों के लिए उपयुक्त है जिनकी निवश अवधि का लक्ष्य छोटे समय का होता है और जो परंपरागत जोखिम स्तर लेकर चलते हैं। इस फंड में 3 से 10 साल की श्रेणी लंबी अवधि का निवेश लक्ष्य लेकर चलने वाले निवेशकों के लिए उचित है। इन उत्पादों में लंबे समय के लिए निवेश कर कई दशक ऊँची ईल्ड वाले विकल्प का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा पोर्टफोलियो में अवधि बढ़ाना और पूँजीगत लाभ के मौके प्राप्त करना है।
ध्यान देने वाली बात ये है कि भारतीय म्यूचुअल फंड स्कीमों के जरिये निवेश करने पर इसे लिबरलाइज्ड रेमिटांस स्कीम (LRS) विदेशी निवेश के तौर पर नहीं देखा जाता है और इसके निवेश मूल्य की भी कोई सीमा नहीं होती है। साथ ही स्रोत पर संग्रहित कर भी लागू नहीं होता है, यही बात इसे निवेश का अकाट्य विकल्प बनाती है। इसके अलावा यह भारतीय रुपये की गिरती दर के मुकाबले करेंसी हेजिंग भी तैयार करता है। अंत में, इन फंडों में निवेश से परिसंपत्ति वर्ग और भौगोलिक विविधता दोनों पायी जा सकती है।
मौजूदा नियामकीय प्रावधानों के मुताबिक म्यूचुअल फंड्स एक अरब डॉलर के संपूर्ण उद्योग में विदेशी निवेश के अंतर्गत एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) के जरिये प्रति म्यूचुअल फंड 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक का निवेश कर सकते हैं।
इस एनएफओ के संग्रहण पर आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Managing Director & CEO) ए. बालासुब्रह्मणियन ने कहा कि यह बताते हुए खुशी हो रही है कि तकरीबन 7000 निवेशकों ने इस अनोखे अवसर का लाभ उठाते हुए आदित्य बिड़ला सन लाइफ यूएस ट्रेजरी बॉन्ड ईटीएफ्स फंड ऑफ फंड्स एनएफओ में निवेश किया है। हमारा मानना है कि अमेरिका के संघीय बैंक अब ब्याज दरों में इजाफा नहीं करेगा और ईल्ड में किसी भी तरह की तेजी को अवसर की तरह देखना चाहिए, क्योंकि अमेरिका में ब्याज दरों में कमी नये साल के अंत तक या 2025 की शुरूआत में आरंभ हो जायेगी।
(शेयर मंथन, 20 नवंबर 2023)