आदित्य बिड़ला सनलाइफ ने उतारा ट्रांसपोर्टेशन ऐंड लॉजिस्टिक्स फंड
आदित्य बिड़ला कैपिटल की सहायक कंपनी आदित्य बिड़ला सनलाइफ म्यूचुअल फंड ने आदित्य बिड़ला ट्रांसपोर्टेशन ऐंड लॉजिस्टिक्स फंड के नाम से नया फंड पेश किया है। यह एक ओपेन-एंडेड योजना है, जिसमें अभिदान 27 अक्तूबर से 10 नवंबर के बीच किया जा सकता है।