
दवा कंपनी ल्यूपिन को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (USFDA) से दवा की अर्जी को मंजूरी मिली है। यह दवा 'सायनोकोबालामिन नेजल स्प्रे है। यह दवा 500 एमसीजी(MCG) क्षमता में उपलब्ध होगी। यह स्प्रे पार फार्मास्यूटिकल्स इंक की जेनरिक दवा Nascobal यानी नैस्कोबल (नैजल स्प्रे) के समान है।
इस दवा का उत्पादन कंपनी के अमेरिका स्थित समरसेट इकाई में होगा। आईक्यूवीआईए एमएटी (IQVIA MAT) के मार्च 2023 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इस दवा का अमेरिकी बाजार में सालाना कारोबार 6.9 करोड़ डॉलर रहने का अनुमान है। इस दवा का इस्तेमाल विटामिन (B12) की कमी के इलाज में किया जाता है। आपको बता दें कि विटामिन B12 का रासायनिक नाम सायनोकोबालामिन है। इसमें कोबाल्ट पाया जाता है।कंपनी कई तरह के ब्रांडेड और जेनरिक दवा विकसित करने के साथ उसकी बिक्री भी करती है। कंपनी का कारोबार 100 से ज्यादा देशों में है। इसमें अमेरिका,भारत, दक्षिण अफ्रीका और एशिया पैसेफिक और लैटिन अमेरिका के देश शामिल हैं। कंपनी का दिल,मधुमेह और सांस से संबंधित बीमारियों के इलाज में आने वाली दवाओं में मजबूत स्थिति है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में कुल आय का 7.9 फीसदी अनुसंधान और विकास पर खर्च किया था। कंपनी के 15 मैन्युफैक्चरिंग इकाई है। बीएसई (BSE) पर कंपनी का शेयर 1.10% गिर कर 892.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 03 जुलाई,2023)
Add comment