शेयर मंथन में खोजें

बुधवार को खुलने जा रहा है एमएसटीसी (MSTC) का आईपीओ (IPO)

सरकारी ई-कॉमर्स कंपनी एमएसटीसी (MSTC) का आईपीओ (IPO) इश्यू बुधवार 13 मार्च को खुलने जा रहा है।

बुधवार को खुल कर कंपनी का आईपीओ इश्यू शुक्रवार 15 मार्च को बंद होगा। बता दें कि एमएसटीसी के आईपीओ में 121-128 रुपये का प्राइस बैंड (कीमत का दायरा) रखा गया है।
एमएसटीसी को आईपीओ लाने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी पिछले सप्ताह मिल गयी थी। आईपीओ लाने के लिए कंपनी ने फरवरी महीने ही सेबी के पास आवेदन किया था। आईपीओ में केंद्र सरकार (Union Govt) ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) के जरिये कंपनी के 1,76,00,000 शेयर या 25% हिस्सेदारी बेचेगी।
आईपीओ का एक हिस्सा कंपनी के कर्मचारियों के लिए आरक्षित रखा गया है। इस समय केंद्र सरकार की एमएसटीसी में 89.85% हिस्सेदारी है, जो आईपीओ के बाद घट कर 64.85% रह जायेगी।
इक्विरस कैपिटल (Equirus Capital) इस ऑफर के लिए एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि अलंकित असाइंमेंट्स (Alankit Assignments) रजिस्ट्रार है।
एमएसटीसी का संचालन इस्पात मंत्रालय द्वारा किया जाता है। एमएसटीसी विविध उद्योग खंडों में ई-कॉमर्स से संबंधित सेवाएँ देती है। यह थोक कच्चे माल के व्यापार की भी एक प्रमुख कंपनी है।
इससे पहले खबर आयी थी कि एक अन्य सरकारी इंजीनियरिंग और कंसल्टेंसी कंपनी टेलीकम्युनिकेशंस कंसलटेंट्स इंडिया (Telecommunications Consultants India) या टीसीआई ने आईपीओ (IPO) के जरिये 1,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है। इसमें से कंपनी 600 करोड़ रुपये विस्तार और कार्यकारी पूँजी की जरूरतों को पूरा करने में लगायेगी। टीसीआई का आईपीओ 2019 के मध्य में बाजार में आ सकता है। (शेयर मंथन, 11 मार्च 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"