शेयर मंथन में खोजें

एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल (Antony Waste Handling Cell) जून में लायेगी आईपीओ (IPO)

खबरों के अनुसार एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल (Antony Waste Handling Cell) जून में आईपीओ (IPO) इश्यू लाने जा रही है।

मुम्बई द्वारा उत्पन्न लगभग आधे कचरे को संसाधित करने वाली एंटनी वेस्ट की आईपीओ के जरिये 350 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। आईपीओ के बाद सूचकांकों पर सूचीबद्ध होने वाली एंटनी वेस्ट देश की पहली नगरपालिका ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कंपनी होगी।
एंटनी वेस्ट के आईपीओ में इसकी निजी इक्विटी निवेशक इलियट मैनेजमेंट कॉर्प (Elliott Management Corp) का ऑफर-फॉर-सेल शामिल होगा, जो दुनिया का सबसे बड़ा एक्टिविस्ट हेज फंड है। इलियट मैनेजमेंट कॉर्प ने एंटनी वेस्ट में करीब एक दशक पहले निवेश किया था। वहीं इश्यू में करीब 43 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी किये जायेंगे।
एंटनी वेस्ट आईपीओ के जरिये जुटायी गयी पूँजी का उपयोग ऋण चुकाने और अन्य सामान्य कारोबारी उद्देश्यों में करेगी। कंपनी को उम्मीद है कि इक्विटी बाजार में शेयर सूचबीद्ध होने से इसकी ब्रांड इमेज बेहतर होगी। एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल देश में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सेवाओं की प्रमुख कंपनी है। एंटनी वेस्ट के आईपीओ का प्रबंधन इक्विरस कैपिटल (Equiras Capital) के हाथ में होगा। (शेयर मंथन, 16 मई 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"