शेयर मंथन में खोजें

अभी देखें निफ्टी (Nifty) 5349 बचा पाता है या नहीं

राजीव रंजन झा : शुक्रवार को जिस तरह से बाजार टूटा, उससे बाजार में मजबूती लौटने की उम्मीदें रखने वालों का रहा-सहा हौसला भी टूटेगा।

इससे यही दिखेगा कि बाजार में लगातार गिरावट के बाद एक वापस उछाल (पुल बैक) भी ठीक तरह से नहीं आ पा रही है। छोटी-सी उछाल पर भी तुरंत बिकवाली का दबाव बन जा रहा है। बाजार में चौतरफा यही धारणा बनती दिख रही है कि अब हर उछाल पर बिकवाली ही बेहतर है। लेकिन इन स्थितियों के बीच मेरी सलाह होगी कि जरा सावधान रहा जाये। बाजार कितना फिसलेगा यह कहना मुश्किल हो रहा है, लेकिन बाजार के तेजी से पलटने की संभावना को अब भी नकारा नहीं जा सकता।
ध्यान दें कि सेंसेक्स में 441 अंक की गिरावट वाले दिन न तो विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली का दबाव था, न ही घरेलू संस्थाओं (डीआईआई) का। शुक्रवार को एफआईआई ने 144 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की और घरेलू संस्थाओं ने भी 237 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की। हाल में 1651 करोड़ रुपये, 707 करोड़ रुपये, 920 करोड़ रुपये और 1037 करोड़ रुपये जैसी बड़ी बिकवालियों के बाद एफआईआई ने पिछले हफ्ते बुधवार को केवल 82 करोड़ रुपये की हल्की बिकवाली (शुद्ध रूप से) और फिर गुरुवार को 539 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की थी। अगर शुक्रवार को एफआईआई और घरेलू संस्थाओं, दोनों ने खरीदारी की, तो फिर किनकी बिकवाली से बाजार इस तरह टूट गया?
तकनीकी रूप से बाजार जनवरी के पहले हफ्ते से ही लगातार नीचे का रुझान दिखा रहा है। इस बात में कोई शक नहीं हैं कि शुक्रवार की गिरावट के बाद तकनीकी रूप से कमजोरी बढ़ी है। लेकिन 5349 निफ्टी के लिए एक महत्वपूर्ण समर्थन स्तर है। इसने 31 अगस्त 2010 को इसी तलहटी से उछाल भरने के बाद 05 नवंबर को 6339 का ऊपरी स्तर छुआ था।
दरअसल निफ्टी की 25 मई 2010 की तलहटी 4786 से 6339 की 61.8% वापसी का स्तर भी 5379 पर है। इसके अलावा, 27 अक्टूबर 2008 की तलहटी 2253 से 05 नवंबर 2010 के शिखर 6339 की 23.6% वापसी 5374 पर है। मोटे तौर पर 5350-5380 के बीच निफ्टी के लिए काफी मजबूत सहारा मिलने की उम्मीद बाकी है।
लेकिन इन उम्मीदों के बीच ध्यान रखें कि अगर एफआईआई की बिकवाली फिर से शुरू हो गयी तो भारतीय बाजार के लिए मुश्किलें बढ़ जायेंगी। वैसी हालत में अगर निफ्टी 5300-5250 से नीचे फिसला तो 25 मई 2010 की तलहटी 4786 ही इसके लिए अगला बड़ा सहारा होगी। फिलहाल, बाजार तेजी से वापस सँभलने के लिए भी तैयार रहें और करीब 4800 का स्तर देखने के लिए भी। Rajeev Ranjan Jha
(शेयर मंथन, 07 फरवरी 2011)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"