शेयर मंथन में खोजें

निफ्टी (Nifty) ने दायरा तोड़ा, मगर 6300 के पास बाधाएँ

राजीव रंजन झा : बीते शुक्रवार की उठापटक देख कर लग रहा था कि अभी निफ्टी (Nifty) ऊपर जाने के लिए तैयार नहीं हो पा रहा, लेकिन सोमवार को ही इसने बीते 6 सत्रों का अपना दायरा ऊपर की ओर तोड़ दिया।
लिहाजा अभी जब तक बाजार किसी बाधा पर अटकने या किसी सहारे को तोड़ने का संकेत नहीं दे, तब तक इसका रुझान बेहद छोटी अवधि के लिए सकारात्मक समझना ही ठीक होगा। शुक्रवार को निफ्टी ने एक साथ 10 एसएमए (6219), 20 एसएमए (6223) और 50 एसएमए (6192), तीनों को पार करने के बाद भी इनमें से किसी के ऊपर टिक नहीं पाया था। सोमवार को इसने फिर से तीनों को पार कर लिया और इनके ऊपर टिक भी गया।
इन सबसे लगता है कि बेहद छोटी अवधि के लिए निफ्टी ने ऊपर की दिशा पकड़ी है, लेकिन यह बात कुछ शर्तों पर निर्भर करेगी। आज के एकदिनी कारोबार के लिहाज से पहली शर्त यह कि निफ्टी मोटे तौर पर 6275 के ऊपर टिका रहे। ऐसा इसलिए कि दिसंबर के शिखर 6415 से लेकर 6130 की तलहटी तक की गिरावट की 50% वापसी 6272 पर है। साथ ही 2 जनवरी को बने 6358 के ताजा शिखर से बीते शुक्रवार 10 जनवरी की तलहटी 6140 तक की गिरावट की 61.8% वापसी 6274 पर है।
लेकिन इसके नीचे जाने पर भी मेरी नजर 6230-6260 के दायरे पर होगी, क्योंकि कल सोमवार को आखिरी घंटे में एक नयी उछाल दर्ज करने से पहले इसने कई घंटे इस दायरे में बिता कर खुद को जमाया था। दूसरी शर्त यह है कि निफ्टी अपने 10 एसएमए (अभी 6218) और 20 एसएमए (अभी 6228) के ऊपर टिका रह सके। वहीं अगर यह फिर से 50 एसएमए (अभी 6192) के नीचे लौटा तो कहानी फिर से नीचे की ओर मुड़ जायेगी।
ऊपर की ओर अभी 6306 पर एक बाधा दिख रही है, जो 6415-6130 की गिरावट की 61.8% वापसी का स्तर है। इसके अलावा, 6415 और 6358 के शिखरों को मिलाने वाली रुझान रेखा अभी 6330 के पास बाधा बन सकती है। लेकिन अगर निफ्टी इन बाधाओं को पार करके 6358 के भी ऊपर निकल सके तो छोटी अवधि में बाजार की धारणा सुधर सकती है और यह कुछ ऊपरी स्तरों की ओर बढ़ सकता है।

इन्फोसिस (Infosys) नयी ऊँचाई पर, लेकिन मुनाफावसूली संभव
इन्फोसिस (Infosys) शुक्रवार को अपने उम्मीद से बेहतर नतीजों के बाद भी जनवरी के पहले हफ्ते में ही बने रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाया था, लेकिन इसने यह काम सोमवार को बखूबी कर लिया। हालाँकि मेरा अनुमान था कि अगर कुछ समय तक इन्फोसिस मौजूदा स्तरों के आसपास ही रुक कर हाल की बढ़त को पचाने की कोशिश करे, तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा। लेकिन साथ ही मैंने कल लिखा था कि “अगर यह 3600 से आगे बढ़ने का रुझान दिखाये, तो जरूर यह अगले तीन महीनों में 3750 की ओर बढ़ पायेगा।” कल यह 3675 के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुँचा और इसके पास ही 3665 पर बंद हुआ। लेकिन अभी मुझे यही लगता है कि इन स्तरों पर जरा सावधान रहना बेहतर है और छोटी अवधि के लिए मौजूदा स्तरों पर या थोड़ा ऊपर जाकर मुनाफावसूली शुरू हो सकती है। Rajeev Ranjan Jha 
(शेयर मंथन, 14 जनवरी 2014)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"