शेयर मंथन में खोजें

वीडा-वी 1 (VIDA V1) के जरिए हीरो मोटोकॉर्प का ई-स्कूटर सेगमेंट में प्रवेश

देश की सबसे ज्यादा दोपहिया गाड़ी बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प बिजली से चलने वाली सेगमेंट में उतर गई है।

 कंपनी ने इस सेगमेंट में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर वीडा-वी 1 (VIDA V1) को बाजार में उतारा है। इसकी शुरुआती कीमत 1.45 लाख रुपये है। कंपनी ने इस स्कूटर के दो वैरिएंट (संस्करण) को बाजार में उतारा है। यह स्कूटर वीडा-वी 1 प्लस और स्कूटर वीडा-वी 1 प्रो है। वीडा-वी 1 प्लस की कीमत 1.45 लाख रुपये है वहीं वीडा-वी 1 प्रो की कीमत 1.59 लाख रुपये है। वीडा-वी 1 प्लस एक बार चार्ज होने पर करीब 143 किलोमीटर की दूरी तय करेगी वहीं वीडा-वी 1 प्रो एक बार चार्ज होने पर करीब 165 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। कंपनी ने वीडा-वी 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को शुरुआत में बेंहलुरू, दिल्ली, जयपुर में बेचेगी। बाद में नए शहरों में भी इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचेगी। इलेक्ट्रिक स्कूटर वीडा-वी 1 की बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू होगी। वहीं इस गाड़ी की डिलीवरी दिसंबर के दूसरे हफ्ते से शुरू होगी। हीरो मोटोकॉर्प के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन मुंजाल ने कहा कि वीडा-वी 1 केवल एक दूसरा मॉडल नहीं है बल्कि एक इकोसिस्टम है जो मोबिलिटी सेगमेंट में बदलाव लाने को तैयार है। हीरो मोटोकॉर्प के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर वीडा-वी 1 को बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube), एथर एनर्जी, हीरो इलेक्ट्रिक और ओला इलेक्ट्रिक से प्रतियोगिता है। हीरो मोटोकॉर्प ने सस्टेनेबल मोबिलिटी में स्थिति मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं। पिछले महीने कंपनी ने अमेरिका की कंपनी जीरो मोटरसाइकिल में 490 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया था। इसके तहत दोनों कंपनियां मिलकर बिजली से चलने वाली मोटरसाइकिल विकसित करेगी। इसके अलावा कंपनी ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी एथर एनर्जी में 35 फीसदी हिस्सेदारी खरीद रखी है।

(शेयर मंथन, 07 अक्टूबर 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"