अप्रैल-जून में जीडीपी वृद्धि की दर फिसली, तीन साल के निचले स्तर पर
मौजूदा कारोबारी साल की अप्रैल-जून तिमाही में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में वृद्धि की दर 5.7% रही है। इससे पिछली तिमाही में जीडीपी बढ़ोतरी की दर 6.1% रही थी, जबकि पिछले साल की अप्रैल-जून तिमाही में भारतीय जीडीपी 7.9% की दर से बढ़ी थी।