राजीव कुमार (Rajiv Kumar) बनेंगे नीति आयोग (NITI Aayog) के नये उपाध्यक्ष
अर्थशास्त्री डॉ. राजीव कुमार को नीति आयोग का नया उपाध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की गयी है। वे अरविंद पनगढ़िया (Arvind Panagariya) की जगह लेंगे, जो 31 अगस्त को यह पद छोड़ देंगे। पनगढ़िया ने एक अगस्त को यह कहते हुए इस पद को छोड़ने की घोषणा कर दी थी कि वे अध्यापन के क्षेत्र में वापस लौटना चाहते हैं।
Select a news topic from the list below, then select a news article to read.