व्हाट्सएप पर बढ़ रहा है स्कैम, जानें फर्जी केवाइसी मैसेज से बचने का तरीका
डिजिटल युग में आजकल सोशल मीडिया मंच के जरिये धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्कैमर्स व्हाट्सऐप जैसे मैसेजिंग ऐप के जरिये लोगों को ठगते हैं और शिकार हुये लोग कुछ नहीं कर पाते हैं। स्कैमर्स लोगों के पास फर्जी कॉल और मैसेज करते हैं और लोग उनके झाँसे में आ जाते हैं। ऐसे में जालसाजों के फर्जी मैसेज और कॉल की पहचान जरूरी है ताकि भविष्य में ऐसे स्कैम से बचा जा सके।
						
							Select a news topic from the list below, then select a news article to read.