बलरामपुर चीनी मिल्स के शेयर में गिरावट जारी
बलरामपुर चीनी मिल्स के शेयर भाव में गिरावट जारी है। कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में 57 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद कंपनी का शेयर भाव दोपहर 2.23 बजे 1.7% की कमजोरी के साथ 57.75 रुपये पर है। बुधवार को बीएसई में कंपनी का शेयर भाव करीब 3% की कमजोरी के साथ 58.75 पर बंद हुआ था। गौरतलब है कि बुधवार को खबर यह थी कि कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने कंपनी अधिनियम के अंतर्गत इसके खातों की जाँच शुरू कर दी है। जनवरी के पहले सप्ताह में कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने बलरामपुर चीनी मिल्स के कलकत्ता स्थित क्षेत्रीय निदेशक को पत्र लिख कर खातों में की गयी गड़बड़ी के आरोपों के संदर्भ में कार्रवाई करने को कहा था। साथ ही इसने कंपनी से एक महीने के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट की भी माँग की थी। लेकिन कंपनी ने शिड्यूल छः के सेक्शन 211 के तहत जरूर घोषणात्मक बाध्यता को पूरा नहीं किया।
Select a news topic from the list below, then select a news article to read.
जेएसडब्लू स्टील में कच्चे इस्पात का उत्पादन बढ़ा। कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि जनवरी 2009 में कंपनी का कच्चे इस्पात उत्पादन 3.21 लाख टन रहा, जो कि दिसंबर 2008 के उत्पादन से 41% अधिक है। दिसंबर 2008 में कच्चे इस्पात का उत्पादन 2.28 लाख टन रहा था। हालांकि जनवरी 2008 में कंपनी के कच्चे इस्पात का उत्पादन 3.30 लाख टन था।