डीएलएफ के मुनाफे में 68.7% की कमी, शेयर गिरे
रियल्टी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी डीएलएफ के मुनाफे में 68.7% की गिरावट आयी है। कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 670.79 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह 2144.98 करोड़ रुपये था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर भाव 141.80 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद सुबह 11.27 बजे करीब 10% की गिरावट के साथ 159.50 रुपये पर था। अक्टूबर-दिसंबर 2008 के दौरान कंपनी की आमदनी में भी कमी आयी है।
Select a news topic from the list below, then select a news article to read.
राजीव रंजन झा
ग्रासिम इंडस्ट्रीज के लाभ में 40% की गिरावट आयी है। कंपनी का लाभ अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 329.56 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह लाभ 553.79 करोड़ रुपये था। हालाँकि इस दौरान कंपनी की आमदनी में बढ़ोतरी हुई है। साल 2008 की दिसंबर तिमाही में कंपनी को 2734.12 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में कंपनी की आय 2672.70 करोड़ रुपये रही थी।