इन्फोसिस के शेयर उछले
इन्फोसिस के दिसंबर तिमाही के उम्मीद से बेहतर नतीजों का शेयर बाजारों में अच्छा असर दिख रहा है और कंपनी के शेयर भाव में उछाल का रुख है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज सुबह के कारोबार में 1228 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद 11.31 बजे इन्फोसिस का शेयर भाव 5.14% की बढ़त के साथ 1216 रुपये पर था। इस समय बीएसई आईटी सूचकांक में 3.8% की बढ़त थी। इस क्षेत्र की अन्य कंपनियों की बात करें, तो विप्रो में 2.44% और टीसीएस में 2% की मजबूती है। दूसरी ओर सत्यम कंप्यूटर्स के शेयरों में करीब 5% की गिरावट थी। आज जारी किये गये नतीजे के अनुसार इन्फोसिस के कंसोलिडेटेड मुनाफे में तिमाही-दर-तिमाही 14.59% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
Select a news topic from the list below, then select a news article to read.
अरविंद पृथी, ब्रोकिंग हेड (दिल्ली), कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग
देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस के तिमाही नतीजे बाजार की उम्मीदों से काफी बेहतर निकले हैं। यही नहीं, कंपनी ने पूरे कारोबारी साल के लिए जो अनुमान सामने रखे हैं, उन्हें भी निराशाजनक नहीं कहा जा सकता है। कंपनी ने 2008-09 के दौरान अपनी आमदनी 21,552-21,757 करोड़ रुपये के दायरे में रहने का अनुमान जताया है, जो सालाना आधार पर 29.1-30.3% की बढ़ोतरी दिखाता है।
सत्यम कंप्यूटर के नये बोर्ड ने अपनी पहली बैठक में यह फैसला किया है कि अगले 48 घंटों के भीतर अपना नया स्वतंत्र ऑडिटर नियुक्त करेगी। साथ ही यह भी संकेत दिया गया है कि सरकार जल्दी ही बोर्ड में कुछ नये सदस्यों को नामांकित कर सकती है। यह जानकारी आज बोर्ड की बैठक पूरी होने के बाद डॉ.दीपक पारिख, किरण कर्णिक और सी अच्युतन ने संवाददाता सम्मेलन में दी। केंद्र सरकार ने कल ही तीन सदस्यों वाले नये बोर्ड का गठन किया था। इसके बाद आज यह बोर्ड की पहली बैठक थी।