शेयर मंथन में खोजें

News

Select a news topic from the list below, then select a news article to read.

सेंसेक्स फिर 10,000 के ऊपर

गुरुवार के कारोबार में भारतीय शेयर बाजारों ने अच्छी बढ़त दर्ज की और सेंसेक्स 10,000 के ऊपर बंद होने में सफल रहा। सेंसेक्स 361 अंकों की मजबूती के साथ 10,076 पर रहा, जबकि निफ्टी 107 अंकों की बढ़त के साथ 3,061 पर बंद हुआ। हालांकि दिन के कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स में कमजोरी देखी गयी और शुरुआती घंटों में यह एक छोटे दायरे में ऊपर-नीचे होता रहा।

एशियाई बाजारों में रही मजबूती

गुरुवार के कारोबार में प्रमुख एशियाई शेयर बाजारों में मजबूती दर्ज की गयी। एशियाई बाजारों में आयी इस बढ़त की अगुवाई चीन के शंघाई कंपोजिट ने की, जिसमें करीब 2% की मजबूती रही। सिंगापुर के स्ट्रेट्स टाइम्स सूचकांक में 1.1% की बढ़त दर्ज की गयी, जबकि ताइवान वेटेड सूचकांक 1% चढ़ने के बाद बंद हुआ। 

शेयर बायबैक के लिए सत्यम ने बोर्ड बैठक बुलायी

सत्यम कंप्यूटर ने अपने निवेशकों का गुस्सा शांत करने की कवायद शुरू कर दी है। कंपनी ने जानकारी दी है कि 29 दिसंबर 2008 को इसके निदेशक बोर्ड की एक बैठक बुलायी गयी है, जिसमें शेयरों की वापस खरीद (बायबैक) के प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा। कंपनी के चेयरमैन बी रामलिंग राजू के परिवार की कंपनियों - मेटास प्रॉपर्टीज और मेटास इन्फ्रा का अधिग्रहण करने का फैसला इसके निवेशकों को काफी नागवार गुजरा था।

एमआरएफ की फैक्ट्री में तीन दिनों की बंदी

टायर बनाने वाली दिग्गज कंपनी मद्रास रबर फैक्ट्री (एमआरएफ) ने तमिलनाडु के अराकोनम स्थित अपने उत्पादन संयंत्र को तीन दिनों तक बंद रखने की घोषणा की है। बीएसई को भेजी गयी प्रेस विज्ञप्ति में कंपनी ने कहा है कि श्रमिकों के असंतोष के मद्देनजर यह संयंत्र 17 दिसंबर से 19 दिसंबर तक बंद रखा जायेगा।

महँगाई में राहत से ब्याज दरें घटाने की मांग तेज

महँगाई दर घट कर 7% के भी नीचे आ जाने से ब्याज दरों में कटौती की मांग तेज हो गयी है। उद्योग संगठन फिक्की के महासचिव डॉ. अमित मित्रा ने इस कमी के मद्देनजर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से मांग की है कि वह तुरंत ही और एक बड़ी मात्रा में ब्याज दरों में कटौती करे। उनकी यह भी मांग है कि आरबीआई कर्ज की उपलब्धता को भी और आसान बनाये।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख