सज्जन जिंदल की कंपनी एमजी मोटर इंडिया में खरीदना चाहती है हिस्सेदारी
सज्जन जिंदल के स्वामित्व वाले जेएसडब्ल्यू समूह (JSW group) की कंपनी शंघाई स्थित मूल कार निर्माता कंपनी एसएआईसी मोटर (SAIC Motor) के पूर्ण स्वामित्व वाली एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) में 45 से 48% हिस्सेदारी लेने की तैयारी में है। उनके बहुमत के अधिग्रहण से कंपनी एक भारतीय इकाई बन जाएगी, जिसमें डीलरों और भारतीय कर्मचारियों के पास लगभग 5-8% हिस्सेदारी होगी। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कई सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पैरेंट कंपनी एसएआईसी बाकी बचे पर्सेंटेज पर कायम रहेगी।
Select a news topic from the list below, then select a news article to read.