वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे रुझानों और जवाबी खरीद (शॉर्ट कवरिंग) से आज भारतीय शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलऐंडटी, एचडीएफसी बैंक, वेदांत, एचडीएफसी, आईटीसी, एसबीआई और इंडियन ऑयल जैसे दिग्गजों से भी बाजार को सहारा मिल रहा है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 32,996.76 के बंद भाव की तुलना में आज 33,090.82 पर खुला। 10 बजे के करीब यह 286.74 अंक या 0.87% की बढ़त के साथ 33,283.50 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,134.35 पर बंद होकर आज 10,181.95 पर खुला औऱ इस समय 86.35 अंक या 0.85% की बढ़त के साथ 10,210.70 पर है।
दूसरी ओर शुरुआती करोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी स्थिति शानदार हैं। बीएसई मिडकैप में 1.07% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.25% की बढ़त है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 1.07% और निफ्टी स्मॉल 100 1.34% की बढ़त दिख रही है। (शेयर मंथन, 21 मार्च 2018)
Add comment